2 Goliyaan Hee Kaafi hai

2 Goliyaan Hee Kaafi hai

दुखभंजन लाल ने कहा : ' डॉक्टर साहब , मैं रात भर सो नहीं पाता।
कभी आंख लग भी जाती है तो मुहल्ले के कुत्तों के भौंकने से नींद खुल जाती है।
समझ में नहीं आता कि क्या करूं। '

डॉक्टर ने दवाई लिख दी : ' सोने से पहले दो गोलियां ही काफी हैं।
अब कुत्ते आपको जगा नहीं पाएंगे।
और हां , दवाई को दूध में मिलाएंगे तो ज्यादा फायदा होगा। '
चार दिन बाद दुखभंजन लाल फिर जा पहुंचे : '
आपकी दवा का जरा भी असर नहीं हुआ।
पिछली तीन रातों से पांच लीटर दूध में दो - दो गोलियां मिला कर कुत्तों को दे रहा हूं ,
लेकिन उनका भौंकना बंद नहीं हुआ। '