Banta Ko Kan Me Bali

Banta Ko Kan Me Bali

No comments
एक रोज संता ने अपने दोस्त बंता को कान में बाली पहने हुए देखा.
चूंकि बंता बहुत ही सादगी पसंद इंसान था और
किसी भी तरह के फैशन से परहेज रखता था
इसलिए संता से पूछे बिना रहा नहीं गया.

संता - यार तूने ये कान में बाली पहनना कब से शुरू किया ?

बंता - जब से मेरी बीवी मैके से वापिस आयी है.

संता - तो क्या वो मैके से तेरे लिए बाली लेकर आयी है ?

बंता - नहीं, ये बाली उसने मेरे बिस्तर से बरामद की है.

No comments :

Post a Comment