Patni ka antim sanskar joke
एक औरत की बड़े शहर में इंटरव्यू के बाद नौकरी लग गई.
उसने सोचा- अपने पति को SMS कर दूँ, ताकि उन्हें चिन्ता ना हो. पर गलती से SMS दूसरे नंबर पर चला गया.
जिसको यह SMS मिला, वह अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार कर के लौट रहा था.
SMS पढ़ते ही वो बेहोश हो गया.
SMS कुछ इस तरह का था…
मैं सही सलामत पहूंच गई हूँ.
यहाँ रहने की भी अच्छी सुविधा है.
आप चिन्ता मत करना.
१-२ दिन में आपको भी बुला लूंगी.
आपकी पत्नी.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment